दिल्ली में पार्टियों के चुनाव अभियान की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ पार्टियां का दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासित MCD पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया है. जहां तहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली का बच्चा कह रहा है कि MCD, Most Corrupt Department बन चुका है.