दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव नतीजों पर सवाल उठाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कुछ बूथों में आप समर्थकों के वोट कहां गए पता नहीं. लोग शपथपत्र देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी और अकालियों को 30 प्रतिशत वोट कैसे मिल सकते हैं जबकि लोग उनसे नाराज हैं.