Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल फ़िलहाल ED की रिमांड पर हैं. इस बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. nस्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री के मुख्य सचिव को ये आदेश दिया गया है कि राजधानी के सभी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ़्त दवाइयों और टेस्ट की मौजूदा हालत बताई जाए. आदेश में कहा गया है कि अगर मुफ़्त दवा की कमी हो रही हो तो उसको ठीक करने का पूरा प्लान लेकर आएं. इस बारे में स्वयं स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा की चर्चा का जवाब देंगे और सदन को पूरा ब्यौरा देंगे... केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं. लिहाज़ा ये सवाल अब बड़ा हो गया है कि क्या मुख्यमंत्री की ग़ैरहाज़िरी में विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है और अगर विधानसभा सत्र बुलाना वाजिब है तो ये किस नियम के तहत बुलाया गया है।