दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के एलजी दोनों के बीच में एक नए किस्म की जंग की शुरुआत हो गयी है. अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसके खूब चर्चा हो रही है. केजरीवाल ने लिखा- 'LG साहिब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.'