आर्थिक आधार पर आरक्षण : अरुण जेटली की अपील, अच्छे दिल से करें बिल का समर्थन

  • 21:43
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2019
आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल पर बहस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शुरुआत में जो संविधान बनाया गया था, उसमें सेक्युलर शब्द नहीं था बाद में जोड़ा गया लेकिन उसमें दो बेहद अहम शब्द थे, न्याय और समान अवसर उपलब्ध कराना.जेटली ने कहा कि पहला आरक्षण SC/ST समुदाय के लिए हुआ था. ओबीसी को आरक्षण दिए जाने के समय भी काफी विवाद हुआ था. अरुण जेटली ने कहा कि मेरा सदन में सबसे आग्रह है कि अगर आप इस बिल को सपोर्ट कर रहे हैं तो अच्छे दिल से इसे समर्थन दीजिए. देखें- पूरा वक्तव्य (सौजन्य- LSTV)

संबंधित वीडियो