गरीब वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा एवं राजग के अलावा कांग्रेस और अन्य दलों ने भी अपने घोषणापत्र में इस संबंध में वादा किया था कि अनारक्षित वर्ग के गरीबों को आरक्षण देंगे.उन्होंने सवाल किया कि क्या इन दलों के घोषणापत्र में इस बारे में कही गई बात भी 'जुमला' थी? उन्होंने कहा, 'गरीब की गरीबी हटाना भाजपा के लिए घोषणापत्र तक सीमित नहीं है. (सौजन्य- LSTV)