मुंबई से सटे ठाणे इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले 14 दिनों से लगातार प्रदर्शन चल रहा है. इसे मुंबई का 'शाहीन बाग' या फिर 'मुंबई बाग' भी कहा जा रहा है, क्योंकि यहां भी दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन की अगुवाई महिलाएं कर रही हैं. मुम्ब्रा में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन करना शुरू किया. प्रदर्शन स्थल के पास ही उन्होंने अलग-अलग संदेशों की पेंटिंग के जरिए विरोध दर्ज कराया. जायजा लेने पहुंचे संवाददाता सोहित राकेश मिश्रा.