महाराष्ट्र: गणेश उत्सव मंडल में बड़ी मूर्ति की बजाय, स्थापित किए गए 4 फुट के बप्पा

  • 6:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2021
गणेश उत्सव की शुरुआत कल से हो रही है और आज हम लाल बाग के इलाके में मुंबई का राजा, गणेश उत्सव मंडल, जोकि गणेश गली में है. 94वें सालों से हर बार यहां गणेश की विशाल मूर्ति होती थी, लेकिन कोरोना के प्रतिबंध के कारण उत्सव मूर्ति यानी बड़ी मूर्ति नहीं है. अब वहां पर 4 फुट की मूर्ति स्थापित की गई है.

संबंधित वीडियो