Art For Hope 2024: कला की शक्ति का उपयोग

  • 3:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024
अब दो साल से हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन(Motor India Foundation) की पहल आर्ट फॉर होप का उद्देश्य पारंपरिक भारतीय कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करना और बढ़ावा देना है। यह मंच पिछले दो वर्षों में देश की विभिन्न पृष्ठभूमियों और भौगोलिक क्षेत्रों से कलाकारों को एक साथ लेकर आया है। इस साल एनडीटीवी(NDTV India) के साथ साझेदारी में हुंडई द्वारा शुरू किया गया समावेशिता आंदोलन समर्थ, आर्ट फॉर होप का एक हिस्सा बन गया है।

संबंधित वीडियो