खालिस्तानी आतंकियों के प्रति कनाडा का झुकाव कोई नई बात नहीं है. भारत भी समय-समय पर कनाडा सरकार को उनके खालिस्तान प्रेम के प्रति आगाह करता रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी उसके बर्ताव में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है. ताजा उदाहरण है खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dalla) को जमानत देने का. खबर आ रही है कि कनाडा की एक अदालत ने पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को 30 हजार डॉलर के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. आपको बता दें कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी, 2025 को होगी . खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहे अर्श डल्ला को कुछ समय पहले ही कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस को उसके पास से कई हाईटेक हथियार भी मिले थे. सूत्रों के अनुसार अर्श डल्ला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में रहा है.