कर्नाटक में ब्लैक फंगस के अब तक तक़रीबन 1300 मामले सामने आ चुके हैं. चिंता की बात यह है कि अब यह बीमारी राज्य के ग्रामीण इलाक़ो में फैल रही है और बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं. गांवों के 15 साल से कम उम्र के दो बच्चे ब्लैक फंगस से बुरी तरह संक्रमित हो गए हैं. बेंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस से संक्रमित 11 साल की बच्ची और 14 साल के एक लड़के का इलाज चल रहा है. संक्रमण आंखों से होते हुए सर तक पहुंच गया है. दोनों राज्य के ग्रामीण इलाके से हैं.