कश्मीर में तैनात सेना के मेजर लीतुल गोगोई के ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई होगी. उन पर स्थानीय लोगों से घुलने-मिलने का आरोप है.दरअसल मेजर लीतुल गोगोई श्रीनगर के एक होटल में किसी महिला से मिलते देखे गए थे. ऑपरेशन एरिया में होते हुए भी वो ड्यूटी की जगह से दूर थे. इस पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई. उनके ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई शुरू करने की सिफ़ारिश की गई है.