बांग्लादेश से विस्थापन दो कारणों से हो रहा है, एक है उनके पास ज़मीन की कमी, मॉनसून के दौरान उनका एक बड़ा हिस्सा पानी में समा जाता है, इससे उनके पास रहने के जगह की कमी हो जाती है और इसलिए मुझे लगता है कि वहां से लोग हमारे इलाक़े में आते रहेंगे. दूसरा मुद्दा है हमारा पश्चिमी पड़ोसी सुनियोजित तरीक़े से अवैध घुसपैठ करा रहा है. वो हमेशा कोशिश करेंगे और ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि प्रॉक्सी वॉर के ज़रिए इस इलाक़े क़ब्ज़ा कर सकें. वो अपने से एक मजबूत देश से सीधे-सीधे लड़ाई से बचना चाहते हैं. इसलिए आप पर्दे के पीछे से वार करते हैं और ये खेल हमारे पश्चिमी पड़ोसी को बहुत अच्छे से आता है और उत्तर का पड़ोसी भी इसमें मदद करता है.