बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सीट बंटवारे से यह साफ हो गया है कि इस बार भाजपा गठबंधन में नेतृत्व की भूमिका निभाएगी और अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. सीटों के बंटवारे में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बराबर-बराबर 101-101 सीटें दी गई हैं, जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिस्से में 6-6 सीटें आई हैं. हालांकि इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मिली 29 सीटें हैं, जिन्होंने एक नई समीकरण की जमीन को तैयार कर दिया है. पर सवाल ये है कि क्या चिराग के लिए 29 सिटें कहीं घाटे का सौदा तो नहीं, देखिए NDTV India की विशेष पेशकश अदिति राजपूत के साथ. #biharelection #indianpolitics #chiragpaswan #tejashwiyadav #laluyadav #rabridevi #bjppress #bihar politics #irctcscam #cbicase #rjdnews #corruptionexposed #biharmeinkaba