ई-कॉमर्स कंपनियों का ऑनलाइन बाज़ार इन दिनों ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है. ऑनलाइन ख़रीदारी करने वाले ग्राहक यहां हर तरह के प्रोडक्ट की क़ीमतों पर 30-40 से लेकर 80 फ़ीसदी तक छूट हासिल कर रहे हैं. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी अगर इन नियमों का उल्लंघन करती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का पूरा ख्याल है कि छोटे दुकानदारों को नुकसान न हो. वहीं दिल्ली के पॉश कॉलोनी में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में एक लाख का इनामी बदमाश इकबाल को पैर में गोली लगी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.