आज का एजेंडा : क्‍या कश्‍मीर के आतंकी हमारे भाई?

  • 17:09
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2018
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी की सरकार है और विधानसभा में पीडीपी के विधायक एजाज़ अहमद मीर के कश्मीरी आतंकियों को भाई और शहीद बताने पर हंगामा हो गया है. मीर अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं. एक तरफ़ महबूबा के विधायक मिलिटेंट को भाई और आतंकी कह रहे हैं तो वो दूसरी तरफ़ अलगाववादियों को संदेश दे रही हैं कि जो भी मिलेगा इसी मुल्क यानी हिंदुस्तान से ही मिलेगा.

संबंधित वीडियो