संसद में हंगामे को लेकर केंद्र ने विपक्ष पर निशाना साधा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद का मानसूत्र सत्र हाल ही में खत्म हुआ है. जनता इंतजार करती है उससे जुड़े मुद्दों को सदन में उठाया जाए. वहीं विपक्ष ने सड़क से लेकर संसद तक सिर्फ अराजकता फैलाई. यह विपक्ष का एकमात्र एजेंडा रहा. न जनता का हित, न टैक्सपेयर्स के पैसे की फिक्र और न ही संवैधानिक मूल्यों की गरिमा की फिक्र थी. जो घटा वो बहुत शर्मसार था. विपक्ष को घड़ियाली आंसू बहाने के बजाये देश से माफी मांगनी चाहिए.