जेएनयू कैंपस में मंगलवार को दीपिका पादुकोण हिंसा के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंची तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. #IsupportDeepika से लेकर #BycottChhappak जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. वहीं बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंटा दिखाई दिया. इसी मुद्दे को लेकर फिल्मकार एनडीटीवी ने अनुभव सिन्हा से खास बातचीत की है.