Ants Smuggling: आज की कहानी है उस चीटी की. जिसे लोग अकसर मसल कर मार देते हैं. लेकिन अगर कोई आपको कहे कि इस एक चीटी के बदले आपको 18 हजार रुपए मिलेंगे तो? अब आप कहोगे कि भाई ये क्या मजाक. एक चीटी की कीमत 18 हजार रुपए कैसे हो सकती है. लेकिन ये सच है. चलिए आपको पूरी खबर दिखाते हैं.