सरकार की प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या में हिंसक विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...कल केन्या की संसद में बहस के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी संसद भवन के भीतर घुस गए और संसद के हिस्से को आग के हवाले कर दिया...बड़ी मुश्किल से संसद के भीतर मौजूद सांसदों को वहां से बाहर निकाला गया...ख़बरों के मुताबिक कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 5 लोगों की मौत और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है...