उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार और जैश-उल-हिंद की धमकी के तार तिहाड़ जेल से जुड़ते नज़र आ रहे हैं. इस सिलसिले में तिहाड़ जेल में कल रात छापेमारी हुई है. कल शाम छह बजे से रात नौ बजे तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल नंबर 8 में छापेमारी की. इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख़्तर से बैरक से मोबाइल मिला है. इसी मोबाइल से टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया था और उससे धमकी भरा मैसेज तैयार किया गया था.