Antibiotic Resistance: आप अपनी मर्ज़ी से ऐंटीबायोटिक तो नहीं लेते हैं तो सावधान | NDTV Explainer

  • 19:23
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2025

Antibiotic Resistance: दुनिया के सामने लगभग हर मोर्चे पर नई और कठिन चुनौतियां हैं जिनसे निपटने की लगातार कोशिशें हो रही हैं... ऐसी ही एक चुनौती चुपचाप एक शांत महामारी की शक्ल में लगातार हम सबको घेरती जा रही है... करोड़ों लोगों को इस बात का अहसास भी नहीं है कि संक्रमणों यानी इन्फेक्शन्स से निपटने के लिए जो सामान्य ऐंटीबायटिक्स वो अभी तक लेते रहे हैं वो धीरे धीरे उनकी बीमारी से निपटने में नाकाम होती जा रही है... ऐसा इसलिए क्योंकि ऐंटीबायटिक्स का इस्तेमाल अंधाधुंध तरीके से हो रहा है... कई लोग डॉक्टर से परामर्श किए बिना ख़ुद ही ऐंटीबायोटिक ले लेते हैं जो बिलकुल नहीं लेना चाहिए... 

संबंधित वीडियो