दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक चार लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. वहीं इससे बचने के लिए भी लगातार प्रयास जारी है. इसी के क्रम में एंटी वायरस नैनो टेक्नोलॉजी के तहत कोविकोट का निर्माण किया गया है.