कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंची और नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवार से मुलाक़ात की. इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. प्रियंका संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बिजनौर के नहटौर इलाके में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में मारे गये अनस और सुलेमान नामक व्यक्तियों के घर अचानक पहुंचीं. उन्होंने मृतकों के परिजन से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रियंका हिंसा के दौरान पथराव में घायल हुए एक युवक के घर भी गयीं.