अनशन पर बैठे अण्णा हज़ारे और सरकार के बीच दो मुद्दों पर बात फंस गई है. अण्णा चाहते हैं कि फ़सल की लागत तय करने वाली संस्था कृषि मूल्य आयोग को स्वतंत्र किया जाए, लेकिन सरकार इसके लिए राज़ी नहीं है. वहीं लोकपाल की नियुक्ति को लेकर अण्णा टाइम बाउंड चाहते हैं जबकि सरकार ये तो कह रही है कि लोकपाल नियुक्त कर देंगे लेकिन कब करेंगे इसकी कोई समय सीमा नहीं बता रही है.