आम आदमी पार्टी की नेता अंजलि दमानिया ने अरविंद केजरीवाल का पक्ष लेते हुए कहा कि जनवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय प्रशांत भूषण ने उनसे कहा था कि वह चाहते हैं की पार्टी दिल्ली चुनाव हार जाए। साथ ही कहा कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल को जून में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इतना परेशान किया कि केजरीवाल रो पड़े। अंजलि ने योगेंद्र यादव पर कड़ा और निजी प्रहार करते हुए कहा कि योगेंद्र जो कहते हैं वह करते नहीं। जैसा वह दिखते हैं वैसे है नहीं। उन्होंने लगातार चिट्ठियां लीक की इसलिए उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।