अनिल कपूर के ख़तरनाक स्टंट पर रेलवे ने प्रोडक्‍शन कंपनी से सफ़ाई मांगी

  • 2:54
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2016
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर द्वारा टीवी सीरियल '24 : सीजन 2' के प्रचार के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में किए गए एक स्‍टंट के लिए रेलवे ने प्रोडक्‍शन कपंनी से सफाई मांगी है। गौरतलब है कि एक प्रोमो शूट के दौरान अनिल कपूर चलती ट्रेन से हाथ बाहर निकालकर लटक रहे थे। पश्चिम रेलवे ने मामले में प्रोडक्शन कंपनी से सफाई मांगी है।

संबंधित वीडियो