महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद जयन्त पाटिल ने कहा कि सरकार ने फैसला किया कि अनिल देशमुख गृहमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि गृहमंत्री को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री का अधिकार होता है. वहीं शिवसेना ने बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि बीजेपी के कहने पर सरकार नहीं चलती है.