NDTV Khabar

अनिल देशमुख ने कहा- "शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान से सदमे में कार्यकर्ता"

 Share

शरद पवार (Sharad Pawar) के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल तो ला ही दिया है. पवार ने इस्तीफे की वजह तो नहीं बताई, लेकिन उनके समर्थक इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में पवार ने कहा है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करेंगे. इसके लिए उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने NDTV से कहा, " शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान से कार्यकर्ता सदमे में है. मीडिया में गलत खबरे चलाई जा रही है. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com