नई मूवी में फायरफाइटर की भूमिका निभा रहीं एंजेलिना जोली की एनडीटीवी से बातचीत

एंजेलिना जोली 'Those Who Wish Me Dead' मूवी में एक युवा एक्टर फिन लिटिल के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने एनडीटीवी के रोहित खिलनानी से बातचीत में कहा कि चूंकि वह छह बच्चों की मां हैं इसलिए निर्देशक ने उनसे कहा कि आप इसके लिए सही हैं. जोली ने भारत में कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्करों के लिए संदेश भी शेयर किया.