बिहार में दलित आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया (IAS G Krishnaiah Murder) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई को लेकर सियासत जारी है. इस बीच 5 दिसंबर 1994 की वो वारदात भी ताजा हो गई है, जब गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया को भीड़ ने मार डाला था. जी कृष्णैया की बर्बर हत्या के गवाह उनके ड्राइवर थे. ड्राइवर दीपक कुमार ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में उस खौफनाक शाम के एक-एक पलों का जिक्र किया है.