दिल्ली सरकार के स्कूलों के कायाकल्प की खबर सुनकर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार यहां पहुंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उन्होंने स्कूलों के हैप्पीनेस करिकुलम का जायजा लिया. उन्होंने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की टक्कर का बताया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे दिल्ली सरकार के स्कूलों में महीने में एक क्लास भी लेंगे. आनंद ने कहा कि सबसे जरूरी बात है कि पढ़ाई के साथ बच्चों को तनाव मुक्त रखना बेहद जरूरी है और इस तरह का काम हो रहा है उसकी उन्हें खुशी है.