PM Modi US Visit: बन जाएगी बात! America में कौन हैं PM मोदी के 'ट्रंप कार्ड' | Donald Trump

  • 10:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2025

PM Modi US Visit: भारत-अमेरिका के रिश्तों पर 36 घंटे बहुत कुछ तय करने वाले हैं. दोस्ती की डोर कितनी और मजबूत होगी? क्या इसमें कुछ ऐंठन तो नहीं आ जाएगी? ट्रंप की ताबड़तोड़ ने दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. गाजा से लेकर मैक्सिको की खाड़ी ( गूगल पर अब आप इसे अमेरिका की खाड़ी पढ़ रहे होंगे) तक. अपनी सरकार के शुरुआती ओवरों में ही ट्रंप सबकुछ बटोर लेने की चाहत लिए दिख रहे हैं. तो कुल मिलाकर माहौल में टेंशन घुली हुई है. जिसे आप दुनिया के हिचकोले खाते शेयर बाजारों में भी देख सकते हैं. ऐसे वक्त में पीएम मोदी अमेरिका में हैं. वह 36 घंटे अमेरिका में रहेंगे. पीएम मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री वैसे तो गजब की रही है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति का नया 'अवतार' चौंका रहा है. MAGA के नारे और अमेरिका को फिर महान बनाने के वादे के साथ वह सत्ता में आए हैं. और आते ही हर वह फैसला ले रहे हैं जो अमेरिका के हित में है. साम, दाम, दंड, भेद के साथ. एक चतुर कारोबारी की तरह. प्रवासियों को वापस भेजने से लेकर मेक इन अमेरिका और टैरिफ बढ़ाने तक. ऐसे में इस रिश्ते का भी इम्तिहान है. ऐसे में पीएम मोदी अमेरिका से क्या-क्या निकाल ले जाएंगे, शुक्रवार सुबह से इसका विश्लेषण होगा. कूटनीतिक चातुर्य और रिश्तों की गर्मजोशी से काम निकाल ले जाने में पीएम मोदी माहिर रहे हैं. पीएम मोदी के इस 'मिशन 36' में कुछ ऐसी कड़ियां हैं, तो उनका काम आसान कर सकती हैं. 

संबंधित वीडियो