आज महाराष्ट्र के चांदा आयुध फैक्ट्री में रविकांत नाम के कर्मचारी ने आग लगाने का प्रयास किया. उसकी जान बच गई है, अस्पताल में भर्ती हैं. कर्मचारियों को ऐसा नहीं करना चाहिए. देश भर के आयुध निर्माणी में महीने भर की हड़ताल शुरू हो चुकी है. कहीं पर आयुध निर्माणी के कर्मचारी अर्ध नग्न हो रहे हैं तो कहीं बाल मुड़ा रहे हैं. अपने पक्ष में तरह तरह की दलीलें दे रहे हैं लेकिन अभी तक इनकी मांगों पर ठोस कुछ नहीं हुआ है. वे दिखा रहे हैं कि कैसे इसी 30 जुलाई को इसरो ने उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया है. भंडारा, चंदपुर, नागपुर, मुरादनगर, नालंदा सहित देश भर के 41 आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों में हड़ताल चल रहा है. कई जगहों पर परिवार और बच्चों को भी शामिल किया गया है.