AMU Holi Controversy: प्रशासन ने दी होली मिलन समारोह की इजाजत, NRSC हॉल में होगा Celebration

  • 3:11
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2025

AMU Holi Controversy: लंबे विवाद के बाद आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने की इजाज़त दे दी है. एएमयू का NRSC हॉल 13 और 14 फ़रवरी को होली खेलने के लिए खुला रहेगा. इससे पहले एएमयू प्रशासन ने ये कह कर परमिशन नहीं दी थी कि कोई नई पंरपरा शुरू नहीं की जाएगी. वहीं, स्टूडेंट का कहना था कि जब रोज़ा इफ़्तार, मोहर्रम से लेकर ओणम तक मनाई जाती है, तो फिर होली क्यों नहीं?

संबंधित वीडियो