बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को काकोरी के शहीद स्मारक में काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और वहां हुई सभा में यूपी में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. ये कार्यक्रम 'तिरंगा यात्रा' के सिलसिले में आयोजित किया गया था. वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी तिरंगे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और ये कार्यक्रम सरकार की नाकामियों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए हो रहा है.