Amit Shah ने बताया कि अब सही मायने में न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण हुआ है

  • 34:05
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2024

 

आज से देश में तीन नए क्रिमिनल कानून लागू हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि अब सही मायने में न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण हुआ है. शाह ने बताया कि FIR, चार्जशीट और जांच सबका समय तय किया गया है. नए कानून में मॉब लिंचिंग के लिए सख़्त प्रावधान हैं. राजद्रोह की जगह अब देशद्रोह में केस होगा. महिलाओं औऱ बच्चों के ख़िलाफ़ अपराध में कड़ा दंड दिया जाएगा

संबंधित वीडियो