केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश आतंकवाद के साथ-साथ इसके सपोर्ट सिस्टम (सहयोगी तंत्र) से भी जंग लड़ रहा है और जब तक हम इन दोनों के खिलाफ सख्ती से नहीं लड़ते तब तक आतंकवाद पर जीत हासिल नहीं हो सकती. देशभर से खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने यह भी कहा कि वित्तीय एवं साजोसामान के सहयोग तंत्र को ध्वस्त कर वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रित करने की जरूरत है.