गृह मंत्री अमित शाह ने NRC और पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़े कई सवालों और समस्याओं पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि NRC का एक चरण पूरा हुआ है और एक भी घुसपैठिए को भारत में नहीं रहने दिया जाएगा. शाह ने धारा 371 और 371-A से लेकर 371-J को लेकर भी सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इन धाराओं में सरकार कोई भी बदलाव नहीं करने जा रही. शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवाद और हिंसा फ़ैलाने वाले संगठनों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो हथियार रखकर मुख्यधारा में वापस आना चाहता है, सरकार उसके साथ खड़ी है लेकिन जिनके हाथ में हथियार रहेगा उनके ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.