दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहीं से मौजूदा विधायक भी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार रात केजरीवाल के गढ़ में जनसभा की. शाह ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव के लिए वोट मांगे. गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अगर नई दिल्ली सीट से सुनील यादव जीत जाएं, तो दिल्ली की सरकार अपने-आप बदल जाएगी.