Amit Shah On PoK : Delhi Rally में अमित शाह: ' Rahul बाबा, PoK हमारा था और हम वापस लेके रहेंगे'

Amit Shah Rally In Delhi: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार शाम को दिल्ली के संमग विहार (Sangam Vihar) इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। बता दें रामवीर सिंह दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) से मैदान में हैं। सभा को संबोधित करते हुए शाह ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा, इंडी अलायंस के नेता कहते हैं कि पीओके (PoK) की बात मत करो, पाकिस्तान (Pakistan) का सम्मान करो, क्योंकि उसके पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा... हम तो भाजपा के जमात हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।

संबंधित वीडियो