केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने 'पीएम किसान सम्मान निधि' कार्यक्रम और कृषि कानूनों की वापसी को लेकर चलाए जा रहे किसान आंदोलन पर भी अपनी बात रखी. पूर्व मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि UPA सरकार ने किसानों का 60 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था. मोदी सरकार ने ढाई साल के अंदर ही 10 करोड़ किसानों को 95 हजार करोड़ रुपये सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए.