Amercia Trump Hotel Blast: Tesla Cybertruck में ब्लास्ट, Elon Musk बोले- ये आतंकी हमला | New Orleans

  • 3:17
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

Amercia Terror Attack: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिससे धुएं का गुब्बार छा गया, इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए. पुलिस इसे संदिग्ध आपराधिक घटना मान कर जांच कर रही है. वहीं, एलन मस्क (Elon Musk) ने घटना के बाद प्रतिक्रिया दी उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ऐसा लग रहा है कि ये एक आतंकी हमला है..बाइडन बोले मामले की जांच FBI कर रही है.

संबंधित वीडियो