Puneet Khurana Suicide Case:परिवार ने जारी किया नया वीडियो, घर के बदले 2 करोड़ देने से मुकरे थे ससुर

  • 4:11
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली के मॉडल टाउन में बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसा आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां पुनीत खुराना नाम के शख्स ने आत्महत्या की है, और पुनीत के परिजनों का आरोप है कि पुनीत की पत्नी उसे परेशान करती थी। 2016 में शादी हुई थी और तलाक का केस चल रहा था। परिवार ने बताया कि पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से बात की थी। पुनीत और उसकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था. इस मामले का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें खुलासा हुआ है कि घर के बदले 2 करोड़ रुपये देने से ससुर ने इनकार कर दिया था. 

संबंधित वीडियो