America Attacks Yemen: ईरान (Iran) समर्थित हुथी विद्रोहियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हमले की घोषणा के बाद शनिवार को यमन की राजधानी पर हुए हमलों में 9 लोग मारे गए. हुतियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी सबा समाचार एजेंसी पर एक बयान में कहा कि नौ नागरिक मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बयान में कहा कि मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना को यमन में हूति आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.