बिहार शायद देश के उन राज्यों में से एक होगा जहां न केवल तीन गुने दाम पर एम्बुलेंस खरीदी जाती हैं बल्कि मरीज़ों को भले दर-दर की ठोकरें खानी पडे़ं लेकिन ड्राइवर के अभाव में एक भी एम्बुलेंस काम नहीं आई. कोरोना की दूसरी लहर में भी यह एम्बुलेंस काम नहीं आईं. ये घटना सिवान की है जहां सात ऐसी एंबुलेंसें खरीदी गईं. अब जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.