उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी कार मिलने के मामले में एनआईए की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वज़े को सस्पेंड कर दिया गया है. सचिन वज़े की बहाली को लेकर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार सवालों के घेरे में है. बीजेपी इस मामले में लगातार निशाना साध रही है. वहीं, सरकार में सहयोगी एनसीपी भी नाराज है और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लंबी चर्चा की. कयास लगाए जा रहे हैं इस मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गाज गिर सकती है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए देखिए सुनील सिंह की ये रिपोर्ट...