अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो रही है. कोरोनावायरस महामारी के चलते इस साल यात्रा कई तरह की पाबंदियों के साथ शुरू किए जाने की तैयारियां हो रही हैं. हर रोज 500 श्रद्धालु ही बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे. जो भी श्रद्धालु यात्रा के लिए जाएगा, उसका कोरोना टेस्ट कराए जाने की बात सामने आ रही है. शुरूआत में यह जानकारी सामने आ रही थी कि इस साल अमरनाथ यात्रा स्थगित हो सकती है लेकिन अब सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है.