मध्य प्रदेश पहले से ही व्यापमं की वजह से बदनाम था. अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की एक और परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. उम्मीदवारों की मांग है कि इसकी जांज सीबीआई या लोकायुक्त से कराई जाए. मुख्यमंत्री ने फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. व्यापमं की परीक्षा के 10 टॉप पर दसों के तीन उत्तर गलत, और कई गलतियां जिसके खिलाफ उम्मीदवार रात में प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के छात्र एक बार फिर से गुस्से में हैं. व्यावसायिक शिक्षा मंडल यानी व्यापमं की वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा से इन छात्रों का आरोप है कि इस परीक्षा में खूब धांधली हुई.