इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (UP) के गांव और कस्बों में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति राम भरोसे है. हाईकोर्ट ने गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर नाराजगी जताई और सरकार से एक महीने में हर गांव में इंटेसिव केयर वाली दो एम्बुलेंसें पहुंचाने के लिए कहा है. हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों बहराइच, बाराबंकी, बिजनौर, जौनपुर और श्रावस्ती की स्वास्थ्य सेवाओं पर रिपोर्ट भी मांगी है. जौनपुर में एक गांव में एक महीने में 31 लोगों की मौत हो गई है.